PMGKAY योजनाको 2023 से बंध करनेका निर्णय
प्रधानमंत्री मोदीजी ने 2023 से PMGKAY योजनाको बंध करने का फैसला किया है इस योजना के तहत रेशन कार्ड धारको को प्रति यूनिट केंद्र सरकार की तरफ से 5 किलो अनाज मुहैया कराया जाता था वो भी बिलकुल फ्री मे।
आपको बता दें कि सितंबर में, मोदी सरकार ने इन योजना को तीन और महीनों की अवधि के लिए 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया था. यह योजना अप्रैल 2020 में शुरू की गई थी. इसे कोविड काल में गरीबों की मदद के लिए शुरू किया गया था.
दो गुना राशन अब नहीं दिया जाएगा।
PMGKAY योजना बंध होने से जो रेशन कार्ड धारकोको प्रति यूनिट अतिरिकत 5 किलो अनाज मिलता था वो जनवरी 2023 से बंध हो जाएगा अब केवल राज्य सरकार की तरफ से जो राशन आपको दिया जाता हे वही दिया जाएगा।
PMGKAY योजना बंध होने से राशन कार्ड धारको को कम राशन मिलेगा ,कम राशन मिलने से राशन कार्ड धारको को परिस्थिति खराब होने के संभावना रहेगी।
PMGKAY योजना बंध दूसरी योजना चालू
मोदी सरकार ने नए साल से पहले लोगों को तोहफा दे दिया है. अब PMGKAY योजना को NFSA योजना के साथ मर्ज कर दिया गया हे इस योजना के तहत राज्य सरकार से NFSA कार्ड धारको को पाच किलो अनाज जिसमे हर महीने प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम अनाज 2 से 3 प्रति किलो की कीमत पर देती है. अंत्योदय अन्न योजना (AAY) के तहत कवर होने वाले परिवारों को हर महीने 35 किलोग्राम अनाज मिलता है वो अनाज अब राशन कार्ड धारको को बिलकुल फ्री मे दिया जाएगा। इसमे आपको चीनी ,नमक ,दाल ,चना ,तेल उसक आपको पैसा देना होगा केवल गेहु और चावल फ्री मे दिया जाएगा । ओर इसकी आवधि जनवरी 2023 से डिसेम्बर 2023 तक की है।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार के अधिकारियों ने कैबिनेट के फैसले को देश के गरीब के लिए नए साल का तोहफा बताया. उन्होंने कहा कि इससे NFSA के तहत आने वाले 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को अब मुफ्त अनाज मिलेगा. जिससे सरकारको 2 लाख करोड़ से ज्यादा का बोज पड़ेगा।