नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में आपको पैनकार्ड को आधार कार्ड के साथ कैसे लिंक करना हे उसकी पूरी प्रोसेस बताने वाला हु.|यहाँ आपको ऑनलाइन upi या फिर Gpay से किस तरह लेट फी का पमेन्ट कर सकते हो उसके बारे में भी बताऊंगा।
पैन-आधार लिंकिंग की तारीख 31 मार्च 2022 से बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दी गई है। बिना जुर्माना चुकाए पैन और आधार को लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 थी। पैन-आधार को जोड़ने के लिए 1,000 का भुगतान करना होगा।
पैनकार्ड आधार कार्ड से लिंक हे की नहीं वो कैसे चेक करे।
1.इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं। होमपेज पर त्वरित लिंक के तहत ‘Link Aadhaar Status’ पर क्लिक करें।
2.अपना पैन और आधार नंबर दर्ज करें और ‘View Link Aadhaar Status’ पर क्लिक करें
3.अब, यदि आपका पैन और आधार लिंक नहीं है, तो आपको एक पॉप-अप दिखाई देगा, जैसा कि नीचे दिखाया गया है। आप उन्हें लिंक करने के लिए इन चरणों का पालन कर सकते हैं। और अगर वे पहले से जुड़े हुए हैं, तो आप पर अपनी आयकर फाइलिंग के साथ आगे बढ़ सकते हैं
पैनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया।
1.इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं। होमपेज पर त्वरित लिंक के तहत ‘Link Aadhaar ‘ पर क्लिक करें।
2.अपना पैन और आधार नंबर दर्ज करें और Validate पर क्लीक करे
3.अगर आपने पेमेंट नहीं किया है तो इस तरह की विंडो ओपन होगी तो आपको अब १००० का पेमेंट करना होगा तभी आप आगे प्रोसेस कर पाओगे. Continue to Py Throught E_pay Tax आपको क्लिक करना होगा पेमेंट करने के लिए यहाँ में आपको Gpay स कैसे पेमेंट करना हे उसकी इनफार्मेशन दूंगा.
4.आपको दो बार आपका पेनकार्ड नंबर मोबाईल नंबर डालके CONTINU पर क्लीक करके आगे बढ़ जाना है
5.आपके मोबाइल मे otp आया होगा उसको डालके आगे बढ़ जाना है.
6. नाम देख लेना है सही है के नहीं अगर सही है तो आगे बढ़ जाना है
7. यहाँ आपकों INCOME TAX सिलेक्ट करना है और आगे बढ़ जाना है
8. Select Assesment Year 2023-24 .. Type Of Payment Other Recipt (500)
9. 1000 Payment Click To Continue
10. Click On Payment Gateway
11.Select Federal Bank and Continue
12.Click On Pay Now
13. Clik On Submit To Bank
14. Click On Pay Now
15.Click On UPI
16. Click On Verify Button
17. If Verfy Succsssful Your Name will found then Click On Pay
18. You Have Payment Reqvest On Your Google Pay Or UPI app Accept Reqvest and Pay 1000
19. when Youe Pment Succsssfull Then This Type Of Window Coming. downlod your Payment Chalan Form Hear
20. अब आप फिरसे link aadhar पर क्लीक करे अपना पैन और आधार नंबर दर्ज करें और Validate पर क्लीक करे
21.आपका पेमेंट सक्सेस हो गया होगा तो इस तरह की विंडो ओपन होगी. click On Continue
22.आपको आपका आधारकार्ड में जैसा नाम लिखा हे वैसा ही नाम और मोबाईल नंबर डालकर आगे बढे. आपके पेनकार्ड और आधारकार्ड में नाम और जन्म तारीख सेम होनी चाहिए। नहीं हे तो पैनकार्ड या आधारकार्ड में अपडेट करवा सकते आप।
23.आपके मोबाइल मे otp आया होगा उसको डालके आगे बढ़ जाना है.
24.आपके पेनकार्ड के साथ आधार लिंक की पूरी प्रोसेस यहाँ हो गयी हे. अब आपको २ स ३ दिन में चेक कर लेना हे की आपका पेनकार्ड आधारकार्ड से लिंक हुवा हे की नहीं.
Linking of PAN with Aadhaar Number via SMS
Now you can link your Aadhaar and PAN through SMS. The income tax department has urged taxpayers to link their Aadhaar with their PAN, using an SMS-based facility. It can be done by sending an SMS to either 567678 or 56161. Send SMS to 567678 or 56161 from your registered mobile number in the following format:
UIDPAN<SPACE><12 digit Aadhaar><Space><10 digit PAN>
Example: UIDPAN 123456789123 AKPLM2124M