how to install mantra mfs100
नमस्कार दोस्तो आज हम सीखेंगे की मंत्रा डिवाइस का ड्राइवर और आर दी सर्विस कैसे इन्स्टाल करते हे। आपको इस आर्टिकल म पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप मिलेगी
- WINDOWS Download MFS100 RD Service. [Aadhaar auth API 2.5 and E-Kyc API 2.5 compliance (also download and install driver setup)
- WINDOWS Download MFS100 Driver
- How To Install MFS100 Driver
- How To Install MFS100 RD Service
मंत्रा ड्राइवर ओर आर डी सर्विस डाऊनलोड प्रोसेस
step 1
आपको https://efpsgujarat.in/ को ओपन कर लेना है यहा आपको downlod ऑप्शन के अंदर mantra driver and rd पे क्लिक कर देना है। जिस तरह नीचे दी गयी फोटो मे है।
step 2
नयी विंडो मे मंत्रा की ओफिसियल साइट ओपन हो जाएगी यहा आपको केपचा डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
step 3
यहा आपको टॉप मे लेफ्ट साइड मे मंत्रा आर दी सर्विस ओर राइट मे MFS 100 ड्राइवर डाऊनलोड कर लेना है।
आपको नीच फोटो मे दिखाई दे रहा है वैसे ।
मंत्रा ड्राईवर इन्स्टाल प्रोसेस
अगर आपने पहले ड्राइवर ओर आर डी सर्विस इन्स्टाल की है तो उसको अन इन्स्टाल कर दीजिएगा और कम्पुटर के C ड्राइव मे program file मे जाके Mantra का फोंल्डर होगा उसको डिलीट कर देना उसके बाद ये प्रोसेस करना।
मंत्रा डिवाइस को आपण कम्पुटर मे कनेक्ट कर दीजिये
आपने जो डाउन्लोड किया है वो आपके कम्पुटर मे डाऊनलोड फोंल्डर मे सेव हो गया होगा
उसमे सबसे पहले मंत्रा के ड्राइवर पर माउस का राइट बटन पर क्लिक करना हे फिर Run as administrator पर क्लिक करके इन्स्टाल करना हे।
फिर next बटन पर क्लिक करना है।
फिर Install बटन पर क्लिक करना है।
इन्स्टाल हो गया हे अब finish बटन पर क्लिक कर देना है।
मंत्रा आर डी सर्विस इन्स्टाल प्रोसेस
आपने जो डाउन्लोड किया है वो आपके कम्पुटर मे डाऊनलोड फोंल्डर मे सेव हो गया होगा
उसमे से मंत्रा की आर डी सर्विस पर माउस का राइट बटन पर क्लिक करना हे फिर Run as administrator पर क्लिक करके इन्स्टाल करना हे।
फिर next बटन पर क्लिक करना है।
फिर Install बटन पर क्लिक करना है।
इन्स्टाल हो गया हे अब finish बटन पर क्लिक कर देना है।
आब आपको थोड़ी ही देर मे आपके कम्पुटर के राइट साईद नीचे कॉर्नर मे नीचे डी गयी फोटो जैसा मेसेज आएगा।
आपको अब अपना मत्रा डिवाइस कम्पुटर मे से निकाल दीजिये ओर फिर से लगा दीजिये।
लगाने के बाद आपको नीचे डी गयी फोटो जैसा मेसेज आ जाएगा ।आब आपके कम्पुटर मे मंत्रा के ड्राइवर ओर आर डी सर्विस इन्स्टाल हो गयी है।
Ashwin bhai,
mobile mate RD service kai rit e chalu krvi ena mate video banavi aapso.